स्थानीय स्तर पर लघु उद्यमिता को बढावा देने हेतु ग्रामीण गरीब युवाओं को स्व-रोजगार कौशल प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता
योजना विवरण
स्थानीय स्तर पर लघु उद्यमिता को बढावा देने हेतु ग्रामीण गरीब युवाओं को स्व-रोजगार कौशल प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता
योजना लाभ
संचालन:- जिलों में लीड बैंकों से समन्वय कर स्वरोजगार प्रशिक्षण का संचालन कुल आरसेटी की संख्या -50
प्रशिक्षण के प्रकार:-वर्तमान में लघु अवधि के 62 एनएसक्यूएफ कम्पलाइंसेस प्रशिक्षण कार्यक्रम
70 प्रतिशत युवाओं का सेटलमेंट एवं प्रमाणीकरण अनिवार्य
साफ्ट स्किल्स- आईटी लैब, इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट
प्रशिक्षण - प्रमाणीकृत ट्रेनर्स के माध्यम से कराया जाता है
प्रशिक्षण केंद्र – एसओपी आधारित गुणवत्ता युक्त आवासीय प्रशिक्षण
उपस्थिति –आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति
प्रमाणीकरण- बाहरी संस्था रूड सेटी/एसएससी के माध्यम से प्रमाणीकरण
मुख्य ट्रेड:-बीसी सखी, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन , ब्यूटीपार्लर, सॉफ्ट टॉय निर्माण, मोबाईल फोन रिपेयर एवं मेसन इत्यादि।
योजना आयु समूह
पात्रता आयु : 18-45 वर्ष
योजना पात्रता
बीपीएल कार्ड धारक।
मनरेगा परिवार के युवक जिन्होंने कम से कम 35 दिवस का कार्य किया हो।
एसईसीसी 2011 स्वतः समावेशन परिवार के युवा।
18-45 वर्ष का ग्रामीण गरीब परिवार का युवक।
एनआरएलएम अन्तर्गत एसएचजी परिवार के सदस्य।
पोर्टल लिंक
योजना आवेदन लिंक