मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभ ाग द्वारा "मेरा युवा मध्य प्रदेश" वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है। यह अभिनव डिजिटल प्लेटफार्म हमारे प्रदे श के युवाओं को सशक्त बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से तैयार किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि हर य ुवा को सही जानकारी, सही संसाधन और सही अवसर मिलें ताकि वे अपने जीवन के लक्ष्यो ं को प्राप्त कर सकें और प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें। इस पोर ्टल के माध्यम से, हमारे युवा शासन की योजनाओं, करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और रोजगार अवसरों से जुड़ सकेंगे।
मंत्री सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "विकसित भारत 2047" के विज़न और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के दूरदर्शी नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवा कल्याण की दिशा में अभूतपूर व कदम उठाए गये हैं। इसी प्रेरणा से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तैयार किया गया "मेरा युवा मध्य प्रदेश" वेब पोर्टल युवाओं को अपनी क्षमता को निखारने और नए अवसरों को अपनाने का एक मजबूत माध्यम बनेगा। हमारा मानना है कि जब युवा सशक्त होंगे, तभी प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर और अधिक तीव्रता से अग्रसर होगा। यह पोर्टल युवाओं के सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Famous and popular young singer of Malvi. First place in the National Youth Festival 2016 organized by the Government of India.
Shastri Balshree Award in singing, Mohammed Rafi Award. Has performed on stage with Usha Mangeshkar, Ravindra Jain, Kavita Krishnamurthy, Suresh Wadkar, Anoop Jalota etc.
CEO and founder of Autonomous Robots. In 2019 he won the 51st Most Impact Global Smart Leaders Award and Top 40 Under 40 Data Scientist in India Award.